महुआडांड़। महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत ग्राम रामपूर के हरिजन टोली में पिछले 14 दिनो से बिजली गुल है। कृषि फॉर्म में लगे ट्रांसफर बीते कई दिनो से खराब पड़ा है। जिससे कारण हरिजन टोली , रामपूर को बिजली नहीं मिल रही है । महुआडांड़ पंचायत के रामपूर हरिजन टोली गाँव के ग्रामीणों की दुर्गा पूजा इस बार अंधेरे में ही मनेंगी । क्योंकि हरिजन टोली गाँव का ट्रांसफार्मर पिछले दो सप्ताह से जला हुआ है। जिसकी जानकारी विभाग को भी है । परंतु विभाग गभीर नही है। नतीजा है की हरिजन बहुल गाँव के ग्रामीण फिर से ढ़िबरी युग मे रहने को विवश हैं । स्थानीय ग्रामीण सुचित प्रसाद, राजू ने बताया कि नये ट्रांसफर लगाने के लिए लोगों से पैसा चंदा कर ट्रांसफर लगाया भी था। लेकिन कुछ दिन चलने के बाद खराब हो गई । ग्रामीणों ने विभाग द्वारा खराब ट्रांसफर दिया गया था। इस संबंध में विभाग के जेई ने बताया कि बिजली विभाग के एसडीओ को शिकायत कर दिया गया। जैसे ही ट्रांसफर उपलब्ध होगी नया ट्रांसफर लगा दिया जाएगा।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे