टंडवा(चतरा)। टंडवा स्थित हीरा नेशनल डेवलपमेंट स्कूल को आपसी पारिवारिक विवाद के चलते बंद किया जा रहा है। स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए समय रहते किसी अन्य विद्यालय में उनका प्रवेश करवा लें।
स्कूल के संचालक नाथू प्रसाद गुप्ता ने एक आधिकारिक सूचना जारी करते हुए कहा कि दो भाइयों के आपसी विवाद के कारण स्कूल का संचालन अब संभव नहीं हो पा रहा है, जिसके चलते इसे बंद किया जा रहा है। उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ न करें और जल्द से जल्द किसी अन्य विद्यालय में उनका दाखिला सुनिश्चित करें।
इस निर्णय से अभिभावकों और छात्रों में चिंता बढ़ गई है। यह विद्यालय लंबे समय से क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा था, लेकिन पारिवारिक विवाद के कारण अब छात्रों की शिक्षा प्रभावित हो सकती है। स्थानीय लोग इस मुद्दे का समाधान निकालने की मांग कर रहे हैं ताकि बच्चों की शिक्षा बाधित न हो।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे