दूसरे अर्ध के साथ संपन्न हुवा चैती छठ, भक्ति मय रहा माहौल

केरेडारी। केरेडारी प्रखंड में चैती छठ पूजा दुसरे अर्ध के साथ सोमवार को संपन्न हुआ। छठ पूजा को लेकर छठ व्रतियों ने दो दिनों तक अखंड निर्जला उपवास रखा। उपवास  के उपरांत छठ व्रतियों ने रविवार संध्या अस्ताचल गामी सूर्य को पहला अर्ध दिए। तत्पश्चात रात्रि में पूजा अर्चना के उपरांत सोमवार सुबह उदय मान सूर्य को दूध वा जल से दूसरा अर्ध दिए।

छठ पूजा के दौरान छठ घाटों में छठ व्रतियो वा श्रद्धालुओ की भींड उमड़ पड़ा। छठ के गीतो वा पूजा अर्चना से केरेडारी प्रखंड का वातावरण भक्ति मय हो गया हैं।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!