केरेडारी। दुर्गा पूजा में शांति वा विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर केरेडारी पुलिस प्रशासन ने पूजा पंडालों का भ्रमण किया गया। इंस्पेक्टर अनिल कुमार, केरेडारी सीओ राम रतन वर्णवाल के नेतृत्व में थाना प्रभारी अजीत कुमार अपने दल बल के साथ पूजा पंडालों के सुरक्षा व्यवस्था समेत जुलूस मार्ग का जायजा लिया। सीओ राम रतन वर्णवाल ने भक्तों को पूजा शांति पूर्ण तरीके से मनाने का निर्देश दिये। साथ ही पूजा पंडालों के अध्यक्ष सचिव को पूजा में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने को कहा। वहीं थाना प्रभारी अजीत कुमार ने कहा की त्योहार के समय कई तरह का अफ़वाह उड़ता हैं। इन्होंने सभी भक्तो को सोशल मीडिया के ऑडियो वीडियो पर ध्यान नहीं देने का अपील किये।
मौके पर गार्रिकला मुखिया हितनारायणं साव, राम इकबाल सिंह, समेत केरेडारी पुलिस बाल के कई जवान शामिल थें।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे