केरेडारी। केरेडारी थाना क्षेत्र के कराली गांव में दुकान के सामने लोगो के द्वारा जबरदस्ती शव को जलाने का मामला प्रकाश में आया हैं। साथ ही शव जलाने पहुचे लोगो ने जमीन मालिक सह दुकान संचालक को धमकी देते हुवे मार पीट भी किया। और जेब में रखा 2500 रुपया भी छीन लिए। घटना के उपरांत जमीन मालिक सह दुकान दार प्रकाश राम ने केरेडारी थाने में लिखित शिकायत किया हैं। आवेदन में कहा की खाता संख्या 263 प्लॉट नं. 1234 रकबा 0.55 डी 1985-86 में मेरा बंदोबस्त हैं। जिसमे दुकान बना कर जीविको पार्जन कर रहें हैं। वही कुछ खाली जमीन में खेती बाड़ी करते हैं। आगे लिखा है की बीते 13 नवंबर को वकील भुइयां के मौत के उपरांत कारू भुइयां, विजय भुइयां, सुधीर भुईयां, सुरेश भुईयां, विनोद समेत 20 – 25 अन्य लोगो ने हरवे हथियार के साथ बा जबरन मेरे दुकान के समीप शव को जला दिए। दुकान के समीप शव जलाने का विरोध करने पर उक्त लोगो ने मेरे साथ गाली गलौज वा मारपीट भी किया। साथ ही लोगो ने 2500 रुपया भी लूट लिया और दुकान हमेशा के लिए बंद करने का धमकी भी दिए है। भुक्त भोगी में केरेडारी पुलिस से मामले को छानबीन कर उक्त लोगो पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग किए हैं।
इस मामले में थाना प्रभारी नयाल गोडविन केरकेट्टा ने कहा की लिखित आवेदन मिला हैं। मामले में छानबीन कर लोगो के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किया जायेगा। आगे कहा की जमीन विवाद का मामला हैं, अंचलाधिकारी को सूचित कर मामले को जांच करेंगे।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे