प्रकाश कुमार/ प्रतापपुर
प्रतापपुर (चतरा)। दीपावली को लेकर प्रतापपुर के बाजारों में काफी रौनक हैं। खरीददारों को लेकर दुकान भी सज धज के तैयार हैं। 10 अक्टूबर को धनतेरस हैं, धनतेरस में लोग खूब खरीददारी करते हैं।


10 ग्राम सोना की खरीदारी पर 10 ग्राम चॉदी कोई भी आभूषण उपहार के तौर मुफ्त, 91.6 हॉलमार्क 22 कैरेट सोना की खरीदारी पर मेकींग चार्ज 25% की छुट, 750 हॉलमार्क 18 कैरेट सोना की खरीदारी पर मेकींग चार्ज 30% की भारी छुट, 10 ग्राम सोने की आभूषण खरीदने पर 10 ग्राम चॉदी की कोई भी आभूषण उपहार के तौर मुफ्त, चॉदी की 20 पीस पुराना विकटोरिया सिक्का पर एक विकटोरिया सिक्का उपहार के तौर पर मुफ्त दिया जाएगा, लक्ष्मी-गणेश के चॉदी का 10 पीस सिक्का खरीदने पर 10 ग्राम चॉदी की एक सिक्का उपहार है। चॉदी की कोई भी बर्तन खरीदने पर मेकींग चार्ज 50% की छुट है।

दीपावली, धनतेरस व छठ पूजा पर प्रतापपुर के विश्वसनीय अवधेश अलंकार ज्वेलर्स दुकान में ग्राहकों को विशेष मात्रा में छूट दिया जा रहा है। ग्राहकों को डायमंड, 91.6 हॉलमार्क 22 कैरेट एवं 750 हॉलमार्क 18 कैरेट की सोने की आभूषण खरीदारी करने पर मेंकिंग चार्ज में 25% की भारी छुट दिया जा रहा है। साथ ही दुकान में सभी प्रकार के आभूषण एवं ज्वेलरी उपलब्ध हैं।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे