तेलंगाना के युवक को ठगी करने वाले तीन साइबर अपराधी को लातेहार पुलिस ने किया गिरफ्तार


साइबर अपराधीयों के पास से सिम कार्ड व मोबाइल फोन बरामद वा चार्जर बरामद


लातेहार। लातेहार पुलिस ने साइबर अपराधियों के विरुद्ध बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। पुलिस ने छापामारी कर शहर के चंदनडीह मुहल्ले से अंतर राज्यीये तीन साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधी बिहार के गंगटी थाना क्षेत्र के शेखपुरा निवासी छोटू कुमार उम्र 24 वर्ष, आंनद कुमार 20 वर्ष, वा सूलीचंद कुमार 24 वर्ष शामिल हैं।

पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपराधियों के गिरफ्तारी की जानकारी दिए। श्री अंजन ने बताया कि राष्ट्रीय साइबर क्राइम पाेटर्ल के हेल्प लाइन नंबर 1930 पर साइबर ठगी का मामला सामने आया। जिसमे तेलंगाना राज्य सोसाया बैंकेट सिंह से तीन हजार रूपये की ठगी हुई थाई। घटना मे शामिल साइबर अपराधियो का लोकशन लातेहार के चंदनडीह बताया गया। रविवार रात में गुप्त सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ संतोष मिश्रा के नेतृत्व मे टीम बना कर छापामारी किया गया। जिसमे किराया के मकान मे रहने वाले छोटू कुमार, आंनद कुमार व सूलीचंद कुमार को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि तीनो साइबर अपराधियो के पास से 29 मोबाइल फोन, 25 सिमकार्ड, 5 चार्जर, पांच कॉपी जिसमे साइबर ठगी के हिसाब का लेखा जोख अंकित बरामद किया गया हैं। उन्होंने बताया कि तीनो का अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है और कितने लोगों से ठगी किया गया हैं। इसका पता भी लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ये अपराधी केरना लॉटरी टिकट के नाम पर विभिन्न मोबाइल नंबर से ओटीपी से साइबर ठगी की घटना को अंजाम देते थें। पुछताछ के उपरांत सभी अपराधियों को जेल भेज दिया गया हैं।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!