बेटे के दवा के लिए निकला था, सड़क दुर्घटना में मौत हो गई
बड़कागांव। बड़कागांव टंडवा रोड स्थित राजा बागी के समीप दो मोटर साइकिल सवार आपस में टकरा गए। दोनो मोटर साइकिल के टकराव में वाहनों के परखच्चे उड़ गए। घटनास्थल पर ही एक युवक की मौत हो गई जबकि दो युवक घायल हैं।. मृतक केरेडारी के बरियातू निवासी मुकेश भुइयां हैं। जबकि घायल युवकों टंडवा प्रखंड के गाड़ी लौंग निवासी रीता साव का पुत्र बादल कुमार 25 वर्ष एवं खेमलाल साव का पुत्र सौरभ कुमार 27 वर्ष हैं। ग्रामीणों के सहयोग से घायल युवकों को बड़कागांव अस्पताल लाया गया। जहां घायलों का प्राथमिक इलाज के उपरांत घायल सौरभ कुमार को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। घटना मंगलवार के 12:30 बजे की है।
बेटे की दवा के लिए निकाला था सड़क में ही मौत हो गई
ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मुकेश भुइयां अपने घर से गोद प्राप्त अपने पुत्र का दवा लेने बड़कागांव जा रहा था। इसी दौरान सिकरी राजाबागी के पास अपने बाइक ( ओ.डी.09 सी. 9321 ) स्पलेंडर मोटरसाइकिल से गुजर रहा था कि बड़कागांव से टंडवा की ओर जा रही न्यू पल्सर बाइक (जे.एच.02 बी.के.1629 में सवार दो युवक सौरभ कुमार एवं बादल कुमार तेज रफ्तार से मुकेश के बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे युवक मुकेश भुईयां की घटना स्थल में ही मौत हो गई।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे