तेज आंधी में सड़क किनारे लगा पेड़ गिरा, चपेट में आने से दो लोगो की मौत, 3 अन्य लोग घायल

नामकुम। मंगलवार को हुवे आंधी पानी में विशाल काया पेड़ गिरने से स्कूटी सवार सोनू कुमार साहू की मौत घटना स्थल में हो गई। जबकि घायल ज्योति भारती का मौत इलाज के दौरान रांची में हो जाने से सूचना हैं। वहीं 3 अन्य लोग बुरी तरह से घायल हैं। जिनका ईलाज  रिम्स में किया जा रहा हैं। घटना मंगलवार संध्या 5 बजे की हैं।

घटना के संबंध में बताया जाता हैं की तेज आंधी में सड़क किनारे लगा पेड़ गिर गया। जिसके चपेट में सड़क से गुजर रहे एक कार, एक स्कूटी एवं दो बाइक सवार आ गए। जिसमे स्कूटी सवार सोनू कुमार साहू (उम्र 26) पिता बसंत साहू, बेडवाडी गोंदलीपोखर निवासी की मौत हो गई। जबकि  घायल उदित मरांडी, ज्योति भारती (दोनों साहेबगंज निवासी), आशा मुर्मू (गोड्डा) एवं झुनकी देवी (हेसल अनगड़ा निवासी) को गंभीर अवस्था में रिम्स में भर्ती कराया गया है। वहीं कार जेएच 05 सी डब्ल्यू 6264 में सवार तीनों युवक सुरक्षित है। बताया जाता है की तीनों वाहन सिलवे टाटी बस्ती पहुंचने के दौरान विशाल गुलमोहर का पेड़ उनपर गिर गया। पेड़ के गिरते ही अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया जहां से उनकी स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया। पुलिस ने हाइड्रा की मदद से पेड़ को सड़क से किनारे कर आवागमन सामान्य कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया एवं दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!