प्रकाश कुमार / प्रतापपुर
देश के तीन राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान और छतीसगढ में भाजपा की जीत की खुशी मे रविवार संध्या प्रतापपुर मुख्य चौंक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर किया। बहुमत के खुशी पर भाजपाईयो वा समर्थको ने अतिशबाजी भी किये। मौके पर गुलाल अबीर संग होली भी खेले व 25 किलो लड्डु बांटे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक जनार्दन पासवान, जिला सांसद प्रतिनीधि निर्भय ठाकुर के नेतृत्व जीत का खुशी मनाएं। मौके पर सैकडो भाजपाईयो ने मुख्य बाजार पर जमकर अतिशबाजी किया। तथा लड्डु बांटे।
मौके पर पूर्व विधायक जनार्दन पासवान ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे आज तीन राज्यो मे विधानसभा का परिणाम भाजपा के तरफ एक तरफा रहा।तथा तीनो राज्यो मे भाजपा को आपार बहुमत मिले। उन्होने आगे कहा कि आगामी आने वाला लोकसभा चुनाव मे भी भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलेगा तथा नरेन्द्र मोदी जी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। वही झारखंड विधानसभा की यही नतीजा देखने को मिलेगा। आज के मतदाता को सोचने समझने की पुरी क्षमता है, वे देश के विकास करने वाली पार्टी को अपना वोट देने का काम करती है।चतरा विधानसभा मे भी आगामी चुनाव मे भाजपा को जीत सुनिश्चित है।
मौके पर सांसद प्रतिनीधि सतेन्द्र पासवान व मंडल अध्यक्ष बिनोद कुमार शौंडिक, भाजपा नेता कपिल पासवान, उपाध्यक्ष अजीत कुमार पांडेय, मोहन राम, आशुतोष कुमार, ऋषि कुमार, गोलू,भोलू,सुरेश प्रसाद, मुकेश कुमार, मोनु, सोनु, सहित दर्जनो भाजपाई मौजूद थे। बता दे कि तीन राज्यो मे भाजपा की जीत पर अब 12 राज्यो में बीजेपी की सरकार होगा।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे