केरेडारी। थाना क्षेत्र के केरेडारी में तीन बच्चों के पिता ने एक युवती को शादी का झांसा देकर चार साल तक शारीरिक शोषण किया। मामला का खुलासा 20 फरवरी को तब हुवा जब युवक वा युवती को हजारीबाग में युवती के परिजनों ने एक साथ पकड़ा। परिजनों को अचानक शहर में देख कर दोनों प्रेमी भौचक रह गए। परिजनों ने दोनो को पकड़ कर घर ले कर पहुंचे। मामला केरेडारी थाना क्षेत्र के ग्राम केरेडारी का हैं। प्रेमी केरेडारी में प्राइवेट स्कूल चलाता हैं।
घटना के संबंध में पीड़ित ने कहा की मैट्रिक परीक्षा 2017 के दौरान प्रमोद साव ने झांसा दे कर प्रेम जाल में फंसाया। शादी के झांसा दे कर प्रमोद साव ने कई बार शारीरिक संबंध बनाए और मामले का खुलासा होने पर प्रेमी ने प्रेमिका से शादी करने से इंकार कर दिया। तो लड़की परिजन के साथ थाना पहुंची।
घर में हुई पंचायत नही बना बात, थाना पहुंचा मामला तो शादी के लिए तैयार हुवा प्रेमी
दोनो प्रेमी को लेकर गांव में पंचायत किया गया। दो दिनों तक खूब पंचायत हुई परंतु कोई निष्कर्ष नहीं निकला। तो युवती के परिजन पुत्री को लेकर केरेडारी थाना के शरण में गए। थाना प्रांगण में काफी जहदो जहद के उपरांत प्रेमी प्रमोद साव ने युवती के साथ शादी करने को तैयार हुवा। अब युवती को परिजनों ने प्रेमी के घर भेज दिया हैं।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे