• एनटीपीसी प्रबंधन के पहल पर ट्रांसपोर्टिंग कंपनी ने पीड़ित के इलाज के लिए किया 1 लाख का सहयोग
केरेडारी। केरेडारी थाना क्षेत्र के लबनिया मोड़ के समीप ट्रांसपोर्टिंग वाहन के चकमे से साइकिल सवार सायल निवासी प्रेम महतो बुरी तरह से घायल हो गये। सड़क दुर्घटना में प्रेम महतो का एक हांथ टूट गया हैं। घटना सोमवार देर संध्या की हैं। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह मुआवजा के मांग को लेकर टंडवा केरेडारी मुख्यमार्ग को लबनिया मोड़ के समीप जाम कर दिया। सड़क जाम होने से चट्टीबरियातू कोल परियोजना से कोयला ढुलाई में लगे वाहनो का लंबा कतार सड़क के दोनो लग गया। एनटीपीसी प्रबंधन के पहल पर ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के द्वारा पीड़ित के इलाज के लिए फिलहाल 1 लाख रुपया नगद देने वा इलाज में सहयोग करने आश्वाशन के उपरांत ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया। ग्रामीण मंगलवार सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक टंडवा केरेडारी मुख्यमार्ग को जाम रखा।
ग्रामीणों ने बताया की पीड़ित टंडवा बाजार से साइकिल से घर की ओर आ रहा था। इसी क्रम में ट्रांसपोर्टिंग वाहन ने साइकिल सवार को चकमा दे दिया। जिससे साइकिल सवार सड़क में गिर गया। सड़क दुर्घटना में प्रेम महतो बुरी तरह से घायल हो गये। घायलावस्था में ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए केरेडारी सीएचसी पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत हजारीबाग रेफर कर दिया गया। सड़क जाम में बैजनाथ महतो, कृष्णा कुमार, तिलेश्वर महतो, कुंवर साव, चोहन महतो, गणेश कुमार, चरकु कुशवाहा, शंकर कुमार, सुगन कुमार, उमेशमहतो, संजय कुशवाहा समेत कई लोग मौजूद थें।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे