केरेडारी। केरेडारी थाना क्षेत्र के डम्हा बागी में बोलेरो मोटर साईकिल दुर्घटना में मृत कुमडांग निवासी राजेंद्र कुमार साहू के परिजनों 9 घंटे टंडवा केरेडारी मुख्यमार्ग जाम रखा। ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के द्वारा सहयोग करने वा थाना दुर्घटना ग्रस्त वाहन से इंश्योरेंस राशि, सरकारी सहायता दिलाने के पहल के उपरांत शुक्रवार दोपहर 3 बजे से जारी जाम रात के 11:30 बजे परिजनों के द्वारा हटाया गया। वहीं मृतक के परिजन के आवेदन पर केरेडारी थाना में मामला दर्ज किया गया। बताते चले की सड़क दुर्घटना में एक अन्य युवक बुरी तरह से घायल हो गया हैं। जिसका इलाज चल रहा हैं।
जाम में फंसे रहे कोल वाहन, यात्रियों के आने जाने में हुई परेशानी
टंडवा केरेडारी मुख्य मार्ग में पीड़ित परिवार के द्वारा सड़क जाम करने से 9 घंटे तक एनटीपीसी को परियोजना में चलने वाले वाहन सड़क किनारे खड़े रहे। वाहनों को परिचालन बंद होने से कोयला ढुलाई का कार्य प्रभावित रहा। जिससे एनटीपीसी कोल परियोजना को करोड़ों रुपए का नुकसान हुवा। इसके अलावा सड़क जाम से आम राह गिरो को अपने गंतव्य तक जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे