केरेडारी। हजारीबाग जिला के केरेडारी प्रखंड डुमारो निवासी टीएसपीसी के एरिया कमांडर उग्रवादी पहाड़ी उर्फ रमेश महतो के घर रविवार को कुर्की जब्ती किया गया। बड़कागांव इंस्पेक्टर अनिल कुमार के नेतृत्व में केरेडारी थाना प्रभारी अजित कुमार अपने दल बल के साथ उग्रवादी पहाड़ी के घर कुर्की करके खटिया, बर्तन समेत अन्य सामाग्री को जब्त किये।
इस संबंध में थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया की पताल पंचायत के डुमारो गांव निवासी पहाड़ी उर्फ रामेश्वर महतो उर्फ रमेश महतो पिता मुनेश्वर महतो के विरुद्ध केरेडारी थाना में थाना कांड संख्या 11/24, 126/24, 136/24, 80/15 के नाम जद आरोपी हैं। इस के अलावे बड़कागांव, रांची के बुढ़मू, खलारी व ठाकुर गांव में भी पहाड़ी के विरुद्ध दर्जनों मामला दर्ज हैं।
कुर्की जब्ती में बड़कागांव इंस्पेक्टर अनिल कुमार, केरेडारी थाना प्रभारी अजित कुमार, एसआई अजय कुमार रविदास, एसआई टिंकू कुमार सिंह समेत केरेडारी पुलिस बल शामिल थे।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे