Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

झारखंडी संस्कृति का अनुपम झलक हैं जितिया : मंत्री सत्यानन्द भोगता

चतरा। मंत्री सत्यानन्द भोगता शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर इटखोरी पहुँचे। इस दौरान मंत्री श्री भोगता एवं पूर्व मंत्री दुलाल भुइयाँ ने इटखोरी के शहरजाम में अखिल भारतीय भुइयां समाज कल्याण समिति के द्वारा अयोजित जितिया झूमर मेला में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुवे। कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री ने फीता काटकर किया। मेला में मंत्री श्री भोगता और श्री भुइयाँ को आयोजकों ने ढोल नगाड़ों से वा फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किये।

मौके पर श्री भोगता ने सभी को पवित्र जितिया पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दी और कहा कि झारखंडी संस्कृति का अनुपम झलक जितिया पर्व है। यह पर्व हमसब का लोक पर्व है। इस पर्व को हमसब बेहद धूमधाम से मनाते हैं। ऐसे त्यौहार के अवसर पर मेले का आयोजन बहुत ही खुशी का पल होता है। मेले के आयोजन से आपसी सौहार्द बढ़ता है। लोग आपसी भेदभाव को भूल कर त्योहार का आनंद लेते हैं।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!