जोरदाग में टीपीसी संगठन के नाम का मिला पर्चा, कंपनी में दलाली बंद करने दिए धमकी

केरेडारी। केरेडारी थाना क्षेत्र के जोरदाग में प्रतिबंधित माओवादी संगठन टीपीसी के नाम पर्चा चिपकाया गया हैं। जोरदाग में टीपीसी के नाम से पर्चा मिलने से जोरदाग, पगार, चट्टीबारियातु वासियों में दहशत का माहौल हैं। टीपीसी के द्वारा चिपकाएं गए पर्चा में बिना नाम लिखें लोगो को चेतावनी दे रहे हैं। जिसमे में खुद को ज्यादा काबिल नही बनो नही तो घर में घुस के मारेंगे, कंपनी का दलाली बंद करो, गांव और समाज के हित में काम करने, कंपनी ने जो वादा किया उस हक को लोगो को दिलाने, गांव के बेरोजगार लोगो को वा नव युवकों को नौकरी दिलाने, नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा लेने का दलाली बंद करने, पैसा ले कर बाहरी लोगो को काम दिलाना बंद करो, कंपनी में दलाली बंद करो नही तो तेरे घर में किसी को मार देंने का धमकी दिए हैं।

इधर जोरदाग में टीपीसी का पोस्टर बाजी का केरेडारी पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी हैं।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!