केरेडारी। जैक इंटर साइंस में झारखंड टॉपर स्नेहा कुमारी पिता सुनील रजक बुधवार को अपने गांव केरेडारी के पुरनी पेटो पहुंची। गांव पहुंचते ही स्नेहा का परिजनों वा ग्रामीणों से भव्य तरीके से स्वागत किया। घर में बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। गांव के बेटी के सफलता पर पेटो मुखिया प्रतिनिधि गुरुदयाल साव ने स्नेहा को अंग वस्त्र व गुलदस्ता देकर सम्मानित किये।
स्नेहा के झारखंड में टॉप होने पर एनटीपीसी के चट्टीबारियातू कोल माइंस प्रबंधक नवीन गुप्ता ने बधाई दी। कहा कि एक छोटे से गांव की बिटिया शहरों में जाकर अपने मेहनत से पूरे झारखंड में टॉप रही। आगे इन्होंने स्नेहा के पढ़ाई में मदद करने का भरोसा जताया।
झारखंड टॉपर स्नेहा के पिता सुनील रजक माइक्रोटेक कंपनी में जॉब करते हैं। पिता सड़क दुर्घटना में पैर से लाचार हो गए। परंतु बच्ची के पढ़ाई में हर संभव मदद किये। स्नेहा ने कहा पिता ने हमेशा हमारे हौसले को बढ़ाया। इन्होंने गांव के स्कूलों में पहुंच कर बच्चों के बीच सफलता का ट्रिक बताई।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे