जीवन में सफलता चाहिए तो अहंकार को त्यागना होगा: अनन्या शर्मा


कुमार प्रकाश

प्रतापपुर (चतरा)। शारदीय नवरात्र के अवसर पर प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय के मध्य विद्यालय परिसर में चल रहे श्री मद भागवत का प्रवचन सुनने के लिए तीसरे दिन संध्या को भी काफी संख्या में श्रद्धालु श्रोताओं के भीड़ उम्र पड़ी।
सुबह भागवत का प्रवचन कर्ता अनन्या शर्मा ने कहा कि जीवन में यदि आगे बढ़ाना है सफलता प्राप्त करनी है तो अहंकार घमंड को त्यागना होगा उन्होंने अमृतवाणी की वर्षा करते हुए कहा कि धन खूब कमाईए लेकिन इसका दशांश हिस्सा दान पुण्य में खर्च करें। जिससे कि पास का शेष धन धन पवित्र हो जाए। पाप होते देखना और शरणागत को मारना महा पाप है। मनुष्य को इन सभी पापों से बचना चाहिए। कलयुग चार स्थानों पर बास करता है उसमें एक स्थान है गलत ढंग से अर्जित किया हुआ सोना हैं।
कलयुग का आगमन 3000 ईसा पूर्व हो चुका था और कलयुग की आयु उन्होंने बताई 4लाख 32000 जिसमें कलयुग की आयु 4लाख27000 शेष वर्ष बचे हुए हैं। कलयुग का ही असर था कि राजा परीक्षित जैसे प्रतापी को भी बहुत कठिनाइयों को सहना पड़ा था।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!