Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जलावन के लिए कोयला लाने गई महिला के साथ सुरक्षा कर्मी ने किया दुर्व्यवहार, कार्रवाई की मांग

प्रकाश कुमार

चतरा। आम्रपाली कोल परियोजना क्षेत्र से जलावन के लिये कोयला चुनने गई एक महिला के साथ एक पुरुष सुरक्षाकर्मी द्वारा छीना-झपटी व जोर जबरदस्ती करने का एक मामला प्रकाश में आया है। वहीं छीना झपटी का विडियो सोशल मीडिया में लगातार वायरल हो रहा है। लोग दोषी पुलिस कर्मी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

देखे पूरी विडियो

News 24 jhbr वायरल विडियो को प्रमाणित नहीं करता है

मिली जानकारी के अनुसार महिला सीसीएल के चंद्रगुप्त कोल परियोजना क्षेत्र के पचड़ा गांव की रहने वाली है। जो बुधवार सुबह को जलावन के लिये कोयला चुनने के दौरान परियोजना क्षेत्र में कार्यरत सिमरिया के सबानो गांव का एक सुरक्षाकर्मी द्वारा उसके साथ काफ़ी अपमानजनक दुर्व्यवहार करने की बातें कही जा रही है। वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते हीं लोगों में अब खाशा आक्रोश देखा जा रहा है। कसियाडीह पंचायत समिति सदस्य राजेश चौधरी ने कहा कि महिला के साथ पुलिस सुरक्षाकर्मी व्यवहार आक्रोशकारी व शर्मनाक है। सीसीएल प्रबंधन इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुवे कर्रवाई करें।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!