Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जमीन ऑनलाइन कराने के एवज में 15 हजार घूस लेते हलका कर्मचारी को एसीबी ने रंगे हाथ दबोचा



चतरा। एसीबी के कार्रवाई के बावजूद चतरा में भ्रष्टाचार थमने का नाम ही नही ले रहा हैं। अधिकारी वा कर्मचारी बिना पैसा के काम करने को तैयार नहीं हैं। आलम ये हैं की चतरा जिला में बीते एक सप्ताह में दो कर्मचारी घुस लेते एसीबी के हत्थे चढ़े। शुक्रवार को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 15 हजार रुपया घूस लेते जोरी हल्का के कर्मचारी बिपिन चौबे को रंगे हाथ दबोचा।

गिरफ्तारी के बाद विपिन चौबे को एसीबी अपने साथ हजारीबाग ले गई हैं। एसीबी के डीएसपी विमलेश त्रिपाठी ने की मामले की पुष्टि की हैं। गिरफ्तार कर्मचारी जोरी हल्का 11 में पदस्थापित था। भूमि से संबंधित दस्तावेज के नाम पर घूस ले रहा था।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!