जमीनी विवाद में छोटे भाई ने किया बड़े भाई का हत्या
केरेडारी। थाना क्षेत्र के कराली में जमीनी विवाद में बड़े भाई रविन्द्र तिवारी के हत्या करने के मामले में केरेडारी पुलिस ने छोटे भाई बिरेंद्र तिवारी को शुक्रवार को जेल भेज दिया। रविंद्र तिवारी के हत्या के मामले में भाई सुरेंद्र तिवारी के फर्द ब्यान पर थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया हैं। जिसमें थाना कांड संख्या 23/024 के तहत बिरेंद्र तिवारी को नाम जद आरोपी बनाया गया हैं।
इस मामले में अनुसंधान कर रहे एसआई रितेश कुमार ने कहा की मृतक के भाई सुरेन्द्र तिवारी के फर्द ब्यान पर हत्या का मामला दर्ज किया गया हैं। हत्या का मुख्य कारण जमीनी विवाद हैं। मामला दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गई हैं। घटना स्थल से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार वा खून से सना कपड़ा जब्त किया गया हैं।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 430