नेता जी एक्सप्रेस के सामान्य कोच में महिला ने दी बच्चें को जन्म
आरपीएफ ने मिशन सेवा के तहत जच्चा-बच्चा को सदर अस्पताल पहुंचाया
झुमरीतिलैया(कोडरमा)। नेता जी एक्सप्रेस के सामान्य कोच में चलती ट्रेन के दौरान महिला ने बच्चें को जन्म दिया। चलती ट्रेन में बच्चें की किलकारी से सफर कर लोग देख काफी आश्चर्य में दिखे। मामला का उजागर कोडरमा स्टेशन पर हुवा। सूचना के बाद आरपीएफ ने जच्चा-बच्चा को मिशन सेवा के तहत एंबुलेंस बुलाकर सदर अस्पताल कोडरमा भेजा़ गया। जच्चा-बच्चा दोनो सुरक्षित हैं। इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर जवाहर लाल ने बताया कि 13 दिसंबर को गाड़ी संख्या 12312 डाउन (नेताजी एक्सप्रेस) समय 1:16 बजे कोडरमा जंक्शन पहुंची़ ट्रेन के आगमन पर ट्रेन गार्ड ने कोडरमा स्टेशन पर तैनात आरक्षी आनंद कुमार को बताया कि बगल वाले सामान्य कोच में एक महिला का शौचालय में प्रसव हो गया है़। ड्यूटी में तैनात प्रधान आरक्षी आरआर. कुमार व आरक्षी आनंद कुमार ने उक्त महिला को गाड़ी से महिला यात्री के सहयोग से सुरक्षित उतरवाया़ इसके बाद एंबुलेंस को 108 पर कॉल कर बुलवाया गया़। सदर अस्पताल से एंबुलेंस आने पर उक्त महिला को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेजा गया़।
उत्तर प्रदेश ससुराल से पारसनाथ मायके जा रही थी महिला
महिला साजिया परवीन 21 वर्ष पति टेंपस करियापुर डेरापुर कानपुर (उत्तर प्रदेश) का रहने वाले हैं। डिलीवरी का समय नजदीक था। इस लिए पति अपने पत्नि को छोड़ने के लिए दोनों फफूंद से पारसनाथ जा रहे थे। महिला के पति ने बताया कि वह मजदूरी करते है। अपने ससुराल पारसनाथ पहुंचाने जा रहा थे, इस दौरान ट्रेन में अचानक प्रसव पीड़ा होने के बाद उसने शौचालय में अपनी पत्नी का सहयोग किया. जिसके बाद पत्नी ने पुत्र को जन्म दिया।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे