चलती ट्रक में लगा आग ग्रामीणों के तत्परता से वाहन जलने से बचा

प्रकाश कुमार प्रतापपुर चतरा

प्रतापपुर( चतरा)। चतरा जिले के जोरी थाना के समीप प्रतापपुर मोड पर चलते ट्रक में भीषण आग लग गई। आग लगी की घटना में ग्रामीणों के तत्परता से वाहन को जलने से बचा लिया गया। घटना गुरुवार दोपहर 4:45 बजे की हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक पर ओवरलोड पुआल लदा हुआ था। ओवरलोड होने के कारण सड़क क्रॉसिंग के दौरान बिजली के तार के संपर्क में पुआल आ गया। बिजली के शॉर्ट सर्किट से पुआल में आग लग गया। और धू  धू करके जलने लगा। ट्रक में लगी हुई आग को देखकर अफरा तफरी मच गया। और सड़क मार्ग जाम हो गया। ग्रामीणों के पहल वा सहयोग से जेसीबी मशीन के सहयोग से पुआल को खाली किया गया। और आग पर काबू पाया गया।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!