चरही (हजारीबाग )। हजारीबाग जिला के चरही थाना क्षेत्र अंतर्गत चरही ओवरब्रिज के समीप अनियंत्रित ट्रेलर ने खड़ी दो ट्रक में पीछे से ठोक दिया। टक्कर इतना तेज था की ट्रेलर के पर खच्चे उड़ गए। साथ ही ट्रेलर चालक की मौत घटनास्थल में ही हो गई। जबकि ट्रेलर का उपचालक गम्भीर रूप से घायल हैं। घटना 5 दिसंबर सुबह लगभग 6 बजे की हैं।
घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि ट्रेलर हजारीबाग से रांची की ओर जा रहा था। इसी दौरान चरही ओवरब्रिज के पास दो खड़ी एलपी ट्रक को ठोकते हुवे ट्रेलर ओवरब्रिज के किनारे डिवाइडर में जा टकराया। घटना में ट्रेलर चालक की मौत मौके पर ही हो गई। चरही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँच कर घायल उपचालक के उचित ईलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जबकि मृतक का शव दुर्घटना ग्रस्त वाहन में फंसा हुवा हैं। जिसे निकलने का प्रयास चरही पुलिस कर रही हैं।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे