चतरा सांसद के पहल पर बदला गया खराब ट्रांसफार्मर, बभने व प्रतापपुर में एक फिर से बिजली हुवा बहाल

सांसद ने लगाया ट्रांसफार्मर, पूर्व विधायक ने फीता काटकर किया उद्धघाटन

प्रकाश कुमार

प्रतापपुर(चतरा)। नवनिर्वाचित चतरा सांसद कालीचरण सिंह के सौजन्य से प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय से सटे देवी मंडप के समीप 100 केवी का ट्रांसफार्मर लगया गया। जिसका उद्घाटन पूर्व विधायक जनार्दन पासवान के द्वारा फीता काट कर किया गया। ट्रांसफार्मर लगते ही बभने व प्रतापपुर के लोगो के घरों में बिजली बहाल फिर से शुरू हो गया।

आपको बताते चलें कि तकरीबन 15 दिनों से ग्राम बभने में बिजली आपूर्ति बाधित था। जिसको लेकर दो दिन पूर्व बभने गाँव के ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर बवाल काटा था और बभने में लगे ट्रांसफार्मर में ताला लटका दिया था। साथ ही बिजली ऑफिस को भी घेराव बंदी भी किए थें।  जिसके बाद इसकी सूचना पूर्व विधायक को मिला और उन्होंने नवनिर्वाचित सांसद से मिलकर 100 केवी का ट्रांसफार्मर लगवाने का काम किया।

मौके पर पूर्व विधायक ने बताया कि मोदी जी नेतृत्व में हमारे सांसद महोदय अच्छा काम करेंगे और जितना भी खराब ट्रांसफार्मर है। उसे जल्द ही बदलवाने का काम करेंगे। इस कार्य के लिए बभने पंचायत समिति पार्वती देवी व रूपेश कुमार ने सांसद व पूर्व विधायक को धन्यवाद दिया है। कहा कि इस भीषण गर्मी में अब फिर से लोगो को बिजली बहाल कर दिया गया है। इसमे सांसद व पूर्व विधायक का बहुत बड़ा योगदान रहा।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!