चतरा लोकसभा सांसद सांसद सुनील कुमार सिंह शनिवार को वरिष्ठ भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य भुवनेश्वर सिंह की धर्म पत्नी की आकस्मिक निधन की खबर सुनकर महुआडांड़ स्थित भुनेश्वर सिंह के निवास स्थान ग्राम पारही नवाटोली पहुंचे। इस दौरान भुवनेश्वर सिंह से मिल कर उनके धर्म पत्नी के मृत्यु को लेकर संवेदन ब्यक्त करतें हूए कहा कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। और शोकाकुल परिवार को इस दुःख की घड़ी में भगवान हौसला दे।
मौके पर पीए मनीष पाठक, अमरनाथ, जिला सांसद प्रतिनिधि विनित मधुकर, जिला उपाध्यक्ष भानू प्रसाद, मंडल अध्यक्ष संभू प्रसाद, भाजयुमो प्रखंड अध्यक्ष दीपेन्द्र नाथ शाह, आईटी शेल प्रभारी प्रशांत सिंह, संजय जयसवाल, जमना प्रसाद, संजय राय, अजय प्रसाद, राकेश प्रसाद, अमित जायसवाल, राम जायसवाल समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 119