•अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को कालीचरण सिंह ने माला पहनाकर किया स्वागत
प्रकाश कुमार
प्रतापपुर(चतरा)। चतरा लोकसभा के भाजपा उम्मीद्वार कालीचरण सिंह से प्रतापपुर प्रखंड के प्रबुद्ध व अल्पसंख्यक समुदाय के लोग ने गुरुवार को उनके चतरा स्थित आवास पर मुलाकात किये। लोगो ने भावी सांसद को बुके देकर व माला पहना कर जीत की अग्रिम बधाई दिये। वहीं काली चरण सिंह ने मिलने पहुंचे भाजपा नेता कपिल पासवान, मिस्टर दाउद ईमाम, अशोक वर्मा, मोजिब ईमाम, नौशाद आलम, रासो खान, डुमरवार पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रामजी पासवान, रामपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कासिफ रजा, फिरोज आलम, अड्डु खान, शाहबाज खान, मोहम्मद जिलानी, अनिश आलम, नेहाल खान, आजो खान, सिरत फातमा, मोकर्रम अंसारी को माला दे कर स्वागत किये। कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी लोकसभा चुनाव में रिकार्ड तोड़ जीत दिलाने का संकल्प लिया।
काली चरण सिंह ने कहा की मैं आप सबों के बीच का ही एक साधारण कार्यकर्ता हूं। जिसपर भाजपा ने बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है। इसका निर्वहन हम सब को साथ मिलकर करना है। भाजपा के सबका साथ सबका विकास की नीति पर चलकर चतरा लोकसभा क्षेत्र की जनता के सुख दुख में मैं हरपल साथ रहुंगा।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे