चतरा। जोरी थाना क्षेत्र में 16 चक्का ट्रक से भारी मात्रा में अवैध डोंडा एवं चूर्ण के साथ अंतर्राज्यीय अफीम तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। कुन्दा के ग्राम गेन्दा के सुनसान जंगल से ट्रक संo RJ19GH-5442 में अफीम का डोडा एवं चूर्ण लोड करके राजस्थान ले गुप्त सूचना पर चतरा पुलिस कप्तान राकेश रंजन के निर्देश पर चतरा पुलिस कार्रवाई कर ट्रक को दबोचा। साथ पुलिस ने चालक मंगीलाल पिता जीवनराम ग्राम-सारनपुरा थाना जाम्बा जिला-फलोदी (राजस्थान), उप-चालक भगवान राम पिता बरमल राम ग्राम तेलेसर थाना बालेसर जिला जोधपुर (राजस्थान), खलासी घोला राम पिता चैना राम ग्राम बासला थाना धोरीमना जिला बाडमेर (राजस्थान) को गिरफ्तार किया हैं। वही पुलिस 16 चक्का, ट्रक संo RJ19GH-5442, अफीम का डोड़ा 141 बोड़ा कुल वजन 30 क्विंटल, 05 स्मार्ट फोन, 10,000 (दस हजार रूपया नगद ) जब्त किया गया।
इस मामले में बशिष्ठनगर थाना कांड सं0-76/23, दिनांक 05.11.2023, धारा-414 भाद०वि० एवं 15(c)/18 (c) / 25/27 (ए)/28/29/30 एन०डी०पी०एस० एक्ट 1985 दर्ज किया गया है। पुलिस फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी कर रही हैं। छापामारी दल पुलिस उपाधीक्षक (मु) चतरा केदार नाथ राम, थाना प्रभारी परमानन्द मेहरा, सअनि शशिकान्त ठाकुर, सअनि आदित्य किशोर तिर्की, सैट-149 के सशस्त्र बल शामिल थें।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे