चतरा के भावी लोकसभा प्रत्याशी दिलीप कुमार ने प्रतापपुर में चलाया जनसंपर्क अभियान

प्रकाश कुमार

प्रतापपुर (चतरा)। चतरा लोकसभा के भावी प्रत्यासी दिलीप कुमार बुधवार को प्रतापपुर प्रखंड के दर्जनो गांवो में जनसंपर्क अभियान चलाया। जनसंपर्क अभियान के तहत सिजुवा, मैराग, जोगियारा, प्रतापपुर, जुडी, सिदकी , गुरिया, भरही, चक, डुमरवार, नेभी, कौरा, राजपुर के ग्रामीणो से मुलाकात कर चतरा लोकसभा का भावी प्रत्यासी के रूप मे चुनाव लडने की बात कहे। आगे कहा कि वह चतरा का स्थायी निवासी रहते हुवे चतरा लोकसभा का प्रतिनिधित्व करना चाहता हुं और चतरा का विकास करना चाहता हुं।

मौके पर मोहन गुप्ता, सुधीर निशाद, अमीत कुमार, सुनिल गुप्ता, रितिक कुमार वर्मा, रंजीत सोनी सभी चतरा तथा विश्वाथ राम, राजेश साव, बिनोद साव, दिनेश साव, अभिषेक कुमार, हऩीफ अंसारी, दिनेश साव, सुमन कुमार, प्रमोद प्रजापत, कन्हाई साव, सुनिल कुमार राय, धीरज कुमार राय, समेत कई समर्थक व ग्रामीण मौजूद थे ।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!