चट्टीबारियातु परियोजना के द्वारा दिव्यांग जनों के बीच 6 मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल का किया गया वितरण 

केरेडारी(हजारीबाग)। चट्टीबारियातु कोयला खनन परियोजना के द्वारा सीएसआर मद से परियोजना प्रभावित गांवों के पेटो, पगार और जोरदाग के दिव्यांग जनों के बीच ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया। ट्राइसाइकिल का वितरण नवीन गुप्ता के द्वारा लाभार्थियों के बीच किया। मौके पर नवीन गुप्ता ने कहा “हमारा उद्देश्य दिव्यांग जनों को सशक्त बनाना है, ताकि वे अपनी दिनचर्या में स्वतंत्रता से भाग ले सकें। इन ट्राइ साइकिलों के वितरण से गांवों में विकलांग लोगों के लिए यात्रा और दैनिक गतिविधियाँ आसान होंगी, जिससे उनका जीवन स्तर बेहतर होगा।

श्री गुप्ता ने कहा कि “हमारे समाज में विशेष रूप से दिव्यांग जनों को सशक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इस पहल के माध्यम से हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारे परियोजना से प्रभावित गांवों के लोग, विशेषकर दिव्यांग जन अपनी दैनिक जीवन गतिविधियों में आत्मनिर्भर बन सकें। आज हम जो ट्राइसाइकिल वितरित कर रहे हैं, वह उनके जीवन में एक नई उम्मीद और स्वतंत्रता लायेगी। हम हर कदम पर उनका साथ देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

इस मौक़े पर परियोजना से उप महाप्रबंधक  बि नवीन कुमार मौजूद थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!