चट्टीबारियातु कोयला खनन परियोजना के द्वारा बिरहोर परिवार के बीच किया पोषाहार का वितरण

केरेडारी(हजारीबाग)। एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड की चट्टीबारियातु कोयला खनन परियोजना द्वारा मंगलवार को बिरहोर कॉलोनी में पोषक आहार वितरण किया गया। हजारीबाग पश्चिम के डीएफओ मौन प्रकाश और चट्टी बरियातु के परियोजना प्रमुख नवीन गुप्ता के द्वारा बिरहोर समुदाय के प्रत्येक परिवार को एक कैरेट अंडा और 1 किलो गुड़ दिया गया। पोषक आहार मिलने पर बिरहोर कॉलोनी में रहने वाले परिवारों में ख़ुशी का माहौल था।
परियोजना प्रमुख नवीन गुप्ता ने कहा कि अंडा प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स का अच्छा स्रोत है, जो स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है। गुड़ आयरन और मिनरल्स से भरपूर होता है, जो खून की कमी और हड्डियों को मजबूत करता है।
मौके पर डीएफओ ने बिरहोर समुदाय के सदस्यों के साथ संवाद कर उनके समक्ष मौजूद आवश्यकताओं और कल्याण विषयों पर चर्चा की। कार्य चट्टी बरियातु कोयला खनन परियोजना द्वारा अपने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत आयोजित किया गया था। इस मौके पर मुखिया झरिलाल महतो, परियोजना के अपर महाप्रबंधक पवन खांडवे, नील मधाब स्वाइन, उप महाप्रबंधक बी नवीन कुमार ने उपस्थित थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!