मुआवजा वा नौकरी के सहमति बनने पर 6 घंटे बाद हटे बिरहोर, शुरू हुवा खनन कार्य
केरेडारी। केरेडारी थाना क्षेत्र के चट्टीबरियातू स्थित पगार बिरहोर टोला निवासी दुर्गा बिरहोर 43 वर्ष की मौत मंगलवार रात्रि घर पर हो गया। दुर्गा बिरहोर के मौत के उपरांत शव के साथ स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से बिरहोर परिवार मुआवजा के मांग को लेकर चट्टीबरियातू कोल परियोजना का खनन वा ढुलाई को बंद कर दिया। बुधवार सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक लगभग 6 घंटे परियोजना का कार्य बाधित रहा। स्थानीय जनप्रतिनिधियों वा थाना प्रभारी अजीत कुमार के पहल बिरहोर परिवारों के मांगो पर सहमति बनी। एमडीओ रित्विक कंपनी के द्वारा मृतक के श्राद्ध कर्म के लिए 30 हजार नगद, मृतक के आश्रित पुत्र रंगला बिरहोर, मुकेश बिरहोर को कंपनी में नौकरी देने, दो छोटे बच्चें मनोज वा मंजू के जीवन यापन के लिए 5 – 5 हजार रुपया प्रत्येक महीना देने की लिखित देने के उपरांत बिरहोर परिवार शव को परियोजना से हटा लिये। शव हटते ही परियोजना में खनन वा कोयला ढुलाई का कार्य शुरू हो गया।
परियोजना क्षेत्र में बसे बिरहोर परिवार को सुरक्षित स्थान में बसाया जायेगा : – मृत्युंजय वर्मा
एनटीपीसी सीबी कोल परियोजना क्षेत्र में बसे बिरहोर परिवार को सुरक्षित स्थान में बसाने के सवाल पर एजीएम मृत्युंजय वर्मा ने कहा बिरहोर परिवार दूसरे परियोजना क्षेत्र में हैं। फिर भी एनटीपीसी प्रबंधन बिरहोर परिवार को सुरक्षित स्थान में बसाने की तैयारी 2022 से कर रही हैं। बड़कागांव ढेंगा में बने आवास में बिरहोर परिवार को पहुंचाया गया परंतु वहां रहने से बिरहोर परिवार इंकार कर गए। ये लोग परियोजना के पीछे वन में बसना चाहते हैं। परंतु वन जमीन पर प्रशासन की सहमति नहीं मिला हैं। वन जमीन का पेपर जिला में लगा हुवा हैं, मिलने पर इन्हें बसाने की व्यवस्था किया जायेगा।
मौके पर प्रमुख सुनिता देवी, थाना प्रभारी अजीत कुमार, विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव, समाज सेवी सुंदर गुप्ता, महेंद्र रजक, कमल नाथ महतो, प्रेम रंजन पासवान, एनटीपीसी से एसपी गुप्ता, मृत्युंजय वर्मा, अतीश कुमार, विनोद नायक, रित्विक कंपनी से मो. रिजवान, रवि सिन्हा, अनुराग समेत कई लोग मौजूद थे।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे