Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

घोडदौड मे सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन, शिविर में सोना सोबरण योजना के तहत धोती साड़ी का किया गया वितरण



सरकार के योजनाओ के लिए लिये गये आवेदन कई समस्याओ का ऑनस्पॉट समाधान किया गया

शिविर मे मंत्री सत्यानंद भोक्ता के पुत्र सह झारखंड प्रदेश के राजद के युवा उपाध्यक्ष बिनोद भोक्ता हुये शामिल


प्रकाश कुमार | प्रतापपुर


प्रतापपुर। प्रखंड के घोडदौड पंचायत सचिवालय प्रांगन में सोमवार को सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सोना सोबरण योजना के तहत सैकडो गरीब व असहाय परिवारो के बीच धोती, साडी, लूंगी का वितरण के साथ ग्रामीणो के महत्वपूर्ण समस्याओ का समाधान किया गया। साथ ही कई समस्याओ को लेकर ग्रामीणो के द्वारा दिये गये आवेदनो को जॉच कर निष्पादन करने का निर्णय लिया गया। शिविर की अध्यक्षता बीडीओ अजय कुमार दास वा संचालन मुखिया ललिता देवी व सहयोग प्रतिनीधि उमेश भुईया ने की। शिविर मे मुख्य अतिथि के रूप मे मंत्री सत्यानंद भोक्ता के बडे पुत्र सह प्रदेश के युवा राजद उपाध्यक्ष बिनोद भोक्ता व विशिष्ट अतिथि के रूप मे जिप सदस्य रबिता देवी, पं समिति अशोक भारती व प्रतिनीधि संतोष कुमार राणा मौजूद थे। मौके पर मुख्य अतिथि बिनोद भोक्ता, बीडीओ, मुखिया, जिप सदस्य, पं समिति सदस्य व कई प्रतिनीधियो ने शिविर का शुभारंभ फिताकाटकर व द्वीप प्रज्जवलित कर किया ।
वही कार्यक्रम को सफल बनाने मे समाजसेवी उपेन्द्र दांगी, उपमुखिया सुदेश यादव, समाजसेवी रामाशीष भोक्ता, रामखेलावन यादव, सुरेन्द्र भोक्ता का सराहनीय भूमिका रहा। शिविर में कृषि, स्वास्थय, आधार, शिक्षा, पेयजल, राजस्व, राशन, पशुपालन, मतस्य, जेएसएलपीएस, सर्वजन पेंशन, आबूआ आवास, आपूर्ति, सोना सोबरण सहित कई अन्य शिविर लगाया गया।

मौके पर पंचायत के ग्रामीणो ने अपनी समस्याओ को लेकर आवेदन दिया। शिविर मे पिंडरवाडोभ, कुर्मी टोला प्राथमिक विद्यालय सहित कई विद्यालय के बच्चो के बीच पोशाक, जेएसएलपीएस की महिलाओ के बीच पौधे, बीच का वितरण किया गया ।
मौके पर बीडीओ अजय कुमार दास ने बताया कि सरकार आपके द्वार शिविर मे पंचायत के लोगो के द्वारा अपनी समस्याओ को लेकर कई आवेदन दिया है। कई आवेदनो के आलोक मे उनकी समस्याओ का निष्पादन किया गया है ।आबूआ आवास व कई आवेदनो का अवलोकन करने के बाद जॉचो उपरांच समस्याओ का निष्पादन किया जाएगा ।वही पंचायत के मुखिया ललिता देवी ने बताया कि सरकार की यह कार्यक्रम बहुत ही कारगर सिद्ध हो रहा है। इसके माध्यम से यहां के ग्रामीणो की समस्त समस्याओं का बिना दौड भाग के समाधान हो रहा है।
मौके पर मुखिया किशोर यादव, बीपीएम नीरज सिंह, बीपीओ राकेश कुमार, उपप्रमुख पति हजारी प्रसाद, बीटीएम प्रभात कुमार, अनुज कुमार, जेई परमेन्दर कुमार, राजु यादव,शिक्षक विश्वाजीत सिन्हा, सुरेन्द्र कुमार, आलोक कुमार, सुरेन्द्र साव, मंटू सिंह, नीरज कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद थे ।

*शिविर में मंत्री सत्यानंद भोक्ता के बडे पुत्र बिनोद भोक्ता शामिल हुये*

घोडदौड पंचायत सचिवालय मे आयोजित सरकार आपके द्वार शिविर मे राज्य के मंत्री सत्यानंद भोक्ता के बडे पुत्र सह झारखंड राजद के युवा उपाध्यक्ष बिनोद भोक्ता शामिल हुये ।इस दौरान घोडदौड के ग्रामीणो को उत्साहित किया ।मौके पर ग्रामीणो के बीच कई परिसंपतियो का वितरण किया ।मौके पर अपने संबोधन में बिनोद भोक्ता ने ग्रामीणो को कहा कि इस तरह के कार्यक्रम प्रदेश के मुख्य मंत्री हेमन्त सोरेन के निर्देश पर किया जा रहा है।प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व मे प्रदेश के सभी मंत्री विकास सहित प्रदेश की जनता के लिए हमेशा से तत्पर रह रहे हैं, महिने के तीसो दिन जनता के लिए कार्य किया जा रहा है जिससे प्रदेश की जनता को किसी तरह का कष्ठ न पहुंचे।वही चतरा विधायक सह मंत्री याने मेरे पिता जी सरकार के विभिन्न कार्यो के निष्पादन के बाद भी चतरा के ग्रामीणो के सुख दुख मे शामिल होते रहते है।उन्होने समस्त पंचायत वासियो को कार्यक्रम मे पहुंचने व शामिल होने पर धन्यवाद दिया है।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!