प्रकाश कुमार
प्रतापपुर (चतरा)। प्रखंड प्रतापपुर के टंडवा पंचायत अन्तर्गत कर्माचक में ग्रामीणों के पिटाई संजीत यादव(40) पिता रामचन्द्र यादव की मौत हो गई। घटना बुधवार की हैं संजीत यादव के मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है। घटना की जानकारी के बाद थाना प्रभारी कासिम अंसारी अपने दल-बल के साथ उसके घर पहूंचे तथा परिजनो से घटना की जानकारी लेकर शव को कब्जे में ले लिया।
मौके पर मौजूद मृतक की पत्नी व भाई ने बताया की संजीत यादव शराब पीकर गाली-गलौज करते रहता था। जिस कारण गांव के लोगो ने संजीत की जमकर पीटाई कर दिया।जिससे उसकी मौत हो गई है। परिजनों ने आगे बताया की मौत से पहले मृतक ने गांव के ही लोगो पर मार पीट करने का आरोप लगाया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व से सड़क पर मिट्टी गिराने को लेकर गांव वालो में विवाद था। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया की मृतक के परिजनो के आवेदन के आधार पर आरोपियो पर मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस आरोपियों के धड़-पकड़ में जुट गई हैं।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे