प्रकाश कुमार
प्रतापपुर(चतरा)। प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय के बभने पंचायत अंतर्गत ग्राम गुरिया में दुर्गा पूजा काफी धूम धाम से मनाया जा रहा हैं। रविवार को श्रद्धालुओं ने अष्टमी पूजन किए। पूजा के दौरान श्रद्धालुओं का भिंड उमड़ पड़ा। इससे पुर्व सप्तमी को समिति द्वारा निर्मित भव्य पंडाल निर्माण का उद्घाटन समिति के अध्यक्ष अजीत कुमार के नेतृत्व में संयुक्त रूप से किया गया। आचार्य पंकज कुमार मिश्रा द्वारा विधिवत भगवती दुर्गा के प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा व अष्टमी पूजा अर्चन संपन्न कराया गया।
मौके पर समिति के अध्यक्ष अजीत कुमार सचिव संतोष कुमार साहू, संजय प्रसाद उर्फ वकील साहेब, कोषाध्य अमन कुमार दास, धीरेंद्र कुमार राणा, अंबुज कुमार, अविनाश कुमार मुखिया प्रतिनिधि बभने, विगण राम ,संजय प्रसाद उर्फ वकील साहब, नंदकिशोर प्रसाद उर्फ कारू प्रसाद, पिंटू रविदास ,धनंजय भारती, मंटू प्रजापति, अंबुज कुमार, प्रकाश कुमार, विश्वकर्मा, छोटू कुमार, पूर्व मुखिया उमेश रविदास ब्रजकिशोर प्रसाद सुधीर प्रसाद,रेखा देवी, सुप्रिया गुप्ता,राहुल कुमार,गुंजन कुमारी, नरेश साव ,विकास कुमार रजनीश कुमार समेत कई लोग मौजूद थें।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे