केरेडारी। केरेडारी बड़कागांव मुख्य पथ में स्थित गर्रीकला तीन पेड़वा के समीप मोटर साईकिल दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक पिंटू सोनी केरेडारी थाना क्षेत्र के गर्रीखुर्द का रहने वाला हैं। घटना 9 अगस्त के रात्रि 8.50 बजे की हैं।
घटना के संबंध मे बताया जाता हैं मृतक अपने अपाची मोटर साईकिल में सवार हो कर बड़कागांव से घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान गर्रीकला के तीन पेड़वा के समीप मोटर साईकिल से अनियंत्रित हो कर गिर गया। जिससे युवक की मौत घटना स्थल में हो गया। घटना के सूचना मिलते ही सहयोग के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ा। ग्रामीणों के सूचना पर केरेडारी पुलिस स्थल में पहुंच कर युवक के शव को कब्जे में कर लिया।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 350