केरेडारी। केरेडारी थाना क्षेत्र के गर्रीकला मुख्य चौंक में स्थित मो. अजीज के कपड़ा दुकान में आग लग गई. दुकान में आग लगने से दुकान में रखा लाखों रुपए का कपड़ा जल कर राख हो गया। घटना गुरुवार रात्रि 2.00 बजे की हैं।
दुकानदार मो. अजीज ने अज्ञात अपराधियों के द्वारा दुकान में आग लगाने का आरोप लगाया हैं।
घटना के संबंध में दुकानदार ने बताया की गुरूवार देर शाम में कपड़ा सिलाई करके दुकान बंद कर घर पहुंचे। अचानक मध्य रात्रि दुकान से धुवां निकलने लगा। जिसे दुकान के सामने रह रहे लोग उठे, शोर गुल सुन कर हम लोग घर से बाहर निकले तो दुकान से आग की लपेटे निकल रहा था। दुकान का सटर खोल कर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। इस दौरान दुकान में रखा सामान पुरी तरह से जल गया। दुकान में शादी का कपड़ा सिलाई करके रखा था, जो जल कर राख हो गया. भुक्तभोगी ने थाने में शिकायत की हैं।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे