प्रकाश कुमार
प्रतापपुर (चतरा)। गणतंत्र दिवस को लेकर प्रतापपुर प्रखंड के यादवनगर टंडवा में संचालित शहिद सहदेव अंगार मेमोरियल स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन गया। कार्यक्रम में बच्चों ने खूब जलवा बिखेरा। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश भक्ति गीत वा नृत्य प्रस्तुत किए। शाहिद सहदेव अंगार मेमोरियल स्कूल के डायरेक्टर कैशर खान ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम हर साल हमारे विद्यालय में किया जाता है। जिसमे बच्चे भाग लेकर अच्छा प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम होते रहने से बच्चों के बीच छुपे प्रतिभा समाने निकल कर आता है। वहीं स्कूल के प्रधानाचार्य उपेंद्र कुमार यादव ने बताया कि हमारे विद्यालय में कम खर्च में बच्चों को अच्छी इंग्लिश मीडियम में शिक्षा दिए जाते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि अभी से लेकर 10 फरवरी तक निःशुल्क नामांकन किया जा रहा है। इस मौके पर प्रखंड के कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए जिन्हें स्कूल के शिक्षकों के द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया। वहीँ मौके पर सभी जनप्रतिनिधियों ने स्कूल में कार्यक्रम को लेकर स्कूल के डायरेक्टर व प्रिंसिपल को धन्यवाद दिया। मौके पर प्रतीक प्रकाश अंगार, टंडवा मुखिया किशोर यादव,सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र पासवान, मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र सार्थक, पंचायत समिति सदस्य मनोज यादव, टंडवा हाई स्कूल प्राधनाचार्य मनीष सर्, रंधीर कुमार, मुकेश कुमार, सुधीर कुमार, भीम आर्मी प्रवक्ता युगेश दास, सामाजिक कार्यकर्ता विशाल यदुवंशी, राजद नेता मोहन यादव, प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र यादव, अनिल यादव, पप्पू यादव, अवधेश कुमार रंजन राजेश पांडेय सहित कई अन्य लोग शामिल थे।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे