प्रकाश कुमार न्यूज संवाददाता
प्रतापपुर (चतरा)। अबूआ आवास के योग्य लाभुको का चयन को लेकर शुक्रवार को प्रखंड के गजवा पंचायत सचिवालय में मुखिया पुनम कुमारी की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया ।।ग्राम सभा में अबूआ आवास के लिए योग्य लाभुको का चयन किया गया। इस संबंध में मुखिया पुनम कुमारी ने कहा की ग्राम सभा के माध्यम से अबूआ आवास के योग्य लाभुक को चयनित किया गया है। ग्राम सभा में मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत गाय पालन, मुर्गी पालन, सुकर पालन, बतख पालन व बकरी पालन के लाभ के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया।वही उक्त योजना संबंधित फार्म भराया गया है। जिसमें विक्लांग व विधवा महिला को पहले प्राथामिक्ता देने की बात कही गई है।
ग्राम सभा में पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, पंचायत के कई जनप्रतिनीधी, बुद्धिजीवी के आलाबे अशोक यादव, मिथलेश यादव, उपमुखिया, सहित काफी संख्या मे ग्रामीण वा लाभुक मौजूद थे ।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे