खान सुरक्षा में अव्वल रहने पर एनटीपीसी चट्टीबारियातु कोल परियोजना को किया गया पुरस्कृत

केरेडारी। हजारीबाग के चरही में आयोजित 66 वें वार्षिक खनिज सुरक्षा सप्ताह के समापन सह सम्मान समारोह में खान सुरक्षा में अव्वल रहने पर एनटीपीसी चट्टीबारियातु कोल परियोजना को पुरस्कृत किया गया। चट्टीबारियातु परियोजना को सुरक्षा उपकरणों, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों (पीपीई), और व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रावधानों के लिए प्रथम पुरस्कार, कामकाजी परिस्थितियों में उच्च मानकता के लिए दूसरा पुरस्कार, परियोजना में स्वच्छता, प्रचार, प्रसार, और आईटी पहल के क्षेत्र में अपने सराहनीय प्रयासों के लिए तीसरा पुरस्कार दिया गया। चीफ इंस्पेक्टर ऑफ़ माइंस एंड डायरेक्टर जनरल ऑफ़ माइंस सेफ्टी प्रभात कुमार, एनटीपीसी के कोयला खनन मुख्यालय के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक अनिमेश जैन की उपस्थिति में परियोजना कर्मियों को पुरूस्कार दिए। कार्यक्रम में परियोजना कर्मियों के द्वारा स्टॉल लगा कर खान सुरक्षा के गतिविधियों और उपकरणों पर प्रदर्शित किया।

कार्यक्रम में चीफ इंस्पेक्टर ऑफ़ माइंस एंड डायरेक्टर जनरल ऑफ़ माइंस सेफ्टी प्रभात कुमार ने ये सम्मान परियोजना के कर्मियों के कार्य कुशलता के लिए दिया गया हैं। खनन में सावधानी बरतने का अपील सभी परियोजना के कर्मियों से किए. मौके पर परियोजना के उप महाप्रबंधक यतीश कुमार, संजय कुमार मोहंती, अशोक कुमार समेत कई लोग मौजूद थें।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!