खड़ी ऑल्टो कार में मिला दो बम, पुलिस ने वाहन जब्त कर शुरू किया छानबीन

2 महीने पूर्व भी उक्त गाड़ी में मिला था बम, जो बना चर्चा का विषय


साहिबगंज। राजमहल थाना क्षेत्र के मंगलहाट नयाबस्ती गांव से पुलिस ने एक ऑल्टो कार से दो बम बरामद किया है। बम मिलते ही क्षेत्र में खलबली मच गई। स्थानीय पुलिस वाहन जेएच 18 एच 6211 जब्त कर मामले की छानबीन में जुट गई हैं।

जब्त वाहन

प्रभारी थाना प्रभारी अमन कुमार ने बताया कि वाहन मालिक लक्ष्मी नारायण मंडल के द्वारा गाड़ी में बम होने की सूचना दी गई। मौके पर पहुंच कर बम को बरामद करते हुए वाहन को जब्त कर थाना लाया गया है। थाना पुलिस मामले छानबीन में जुट गई हैं।

पूर्व में भी उक्त गाड़ी में मिला बम, क्षेत्र में चर्चा का विषय

बीते एक दिसंबर 2023 को उक्त गाड़ी से पुलिस ने दो बम बरामद किया था। 2 महीने के उपरांत पुनः उसी वाहन में बम मिला। जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ हैं। पूर्व के मामले में लक्ष्मी नारायण मंडल के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध थाना कांड संख्या 301/23 भादवि की धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज किया था।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!