Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

कोर्ट से मिला बेल जेल से निकलते ही गायब हुवा युवक, जेल गेट में इंतजार करते रह गए परिजन

परिजनों ने थाने में आवेदन दे कर खोज बिन करने का लगाएं गुहार


केरेडारी। केरेडारी थाना क्षेत्र के पांडू पंचायत के टुंडा निवासी प्रदीप महतो पिता सोमर महतो जेल से निकलते ही गायब हो गया। प्रदीप महतो के गायब होने पर भाई प्रभु महतो ने लोहसिंघना थाना में आवेदन दे कर खोज बिन करने का गुहार लगाया हैं।

इस संबंध में प्रदीप महतो ने आवेदन में कहा है की 5 जून के सुबह 11 बजे को प्रदीप का कोर्ट से रिहाई हुआ। शाम में जेल से बाहर निकलना था। परंतु प्रदीप जेल से बाहर आया ही नहीं। शाम 4 बजे से 7.30 तक जेल गेट के समीप परिजन इंतजार करते रहे परन्तु प्रदीप नहीं निकला। परिजनों ने जेल प्रबंधन से पूछा तो 6.50 में ही जेल से बाहर निकलने का बात बताया। जेल से बाहर निकलने के उपरांत प्रदीप का कोई अता पता नहीं हैं। परिजन प्रदीप के खोज में काफी परेशान हैं। परिजनों ने प्रदीप के मिलने पर 7970716681 में संपर्क कर सूचना देने का अपील किए हैं।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!