बीएलओ को ग्रामीणों से मुखातिब हो मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने का किए अपील
केरेडारी। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर 18 वर्ष के मतदाताओं का नाम जोड़ने, मृत मतदाताओं का नाम हटाने, नाम सुधार करने, शत प्रतिशत मतदान करने को लेकर सीओ सह सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी राम रतन वर्णवाल ने सुदूरवर्ती मतदान केंद्रों में औचक निरीक्षण किए। श्री वर्णवाल ने मतदान केंद्र 01 गोपदा 02 लोहरा समेत अन्य मतदान केंद्रों का जांच किए। इस दौरान सीओ ने बीएलओ के कार्यों के संबंध में जानकारी लिए।
साथ ही अंचलाधिकारी ने सभी बीएलओ को मतदान केंद्र में विशेष शिविर में उपस्थित होकर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करते हुए प्रपत्र 06, 07, 08 प्राप्त कर ऑनलाइन करने का निर्देश दिए। अंचलाधिकारी ने गोपदा और लोहरा गांव के ग्रामीणों से इस अभियान में शामिल होकर आगामी लोकसभा चुनाव में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान करने का अपील किए।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे