केरेडारी (हजारीबाग)। बढ़ते ठंड को लेकर केरेडारी सीएचसी प्रभारी नफीस अंजुम के द्वारा ग्रामीणों के बीच गर्म कपड़ा (कंबल) का वितरण किया गया। कंबल मिलने से ग्रामीणों में खुशी का लहर दिखा।
सीएचसी प्रभारी नफीस अंजुम ने कहा की एनटीपीसी के द्वारा कंबल का उपलब्ध कराया गया था। जिसे मरीजों वा गरीब ग्रामीणों के वितरण किया गया। सीएचसी प्रभारी ने वृद्ध लोगों को ठंड में खान पान में ध्यान देने का अपील किया।
मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी विनय कुमार, लिपिक रामू गोप, शैलेश कुमार, राजीव रंजन समेत कई लोग मौजूद थे।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 201