केरेडारी(हजारीबाग)। केरेडारी प्रखण्ड के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ विधायक रौशनलाल चौधरी, प्रमुख सुनीता देवी, बीडीओ विवेक कुमार, चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर नफीस अंजुम, उप प्रमुख अमेरिका महतो के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक किया गया।
मौके पर विधायक रौशन लाल चौधरी ने कहा कि केरेडारी में स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त किया जायेगा। लोगो का बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलें इस पर हर तरह से कार्य किया जा रहा हैं। विधायक ने सभी स्वस्थ्य कर्मियों को केंद्र में रह कर लोगो को अच्छा सेवा देने का निर्देश दिये। इसके अलावा एन सी डी, किशोरी स्वास्थ्य, मलेरिया, टीबी ,शुगर, बीपी, दवा वितरण, योग, नशा मुक्त समेत 15 स्टॉल में का निरक्षण किया गया।
मौके पर डॉक्टर अंशु कुमार, सोमिया लकड़ा, डॉक्टर विनय कुमार, शेवेन्द्र कुमार, एस टी टी सजन कुमार, कमकर्मचारी साव, पंकज साहा, विद्या सागर कुमार, मनोहर राम, बीटीटी सुरेश साव, बालेश्वर कुमार, सहिया साथी किरण कुमारी, पूनम कुमारी, पिंकी देवी, सुनीता देवी, कविता कुमारी, देवन्ती देवी समेत कई स्वास्थ्य कर्मी वा जनप्रतिनिधि मौजूद थें।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे