केरेडारी वा टंडवा के 108 मतदान केंद्रों में मतदाता सूची का किया गया प्रकाशन

केरेडारी। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची में लोगों का नाम जोड़ने, हटाने वा सुधार हेतु विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण प्राप्त आवेदनों का अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन केरेडारी प्रखंड के 88 मतदान केंद्र और टंडवा के 20 कुल 108 मतदान केंद्रों पर प्रकाशन किया गया। पत्रों का प्रकाशन बीएलओ द्वारा किया गया। प्रकाशित मतदाता सूची का लोगों ने सूची में शामिल अपना और अपने परिजनों का नाम देखने के लिए उत्सुक दिखे।

विशेषकर वैसे युवा मतदाता जिनका पहली बार मतदाता सूची में नाम दर्ज किया गया है और आगामी लोकसभा चुनाव में पहली बार मतदान करने का मौका मिलेगा। वहीं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किए। साथ ही मतदाताओं से मतदाता सूची का प्रकाशित अंतिम सूची को अपने अपने मतदान केंद्र, बीएलओ वा अंचल कार्यालय में देखने का अपील किए। साथ हीं मतदाता सूची में किसी प्रकार की त्रृटि या कमी मिलने पर बीएलओ अथवा अंचल कार्यालय से संपर्क कर सुधार करा लेने की अपील किए।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!