केरेडारी। लोकसभा चुनाव को लेकर केरेडारी प्रखंड में शुक्रवार को वृद्ध व दिव्यांग मतदाताओं ने होम वोटिंग किया। इस दौरान प्रखंड से चार मतदाता चट्टीबरियातु पंचायत के बुथ संख्या 7 एवं 8 से तीन वृद्ध मतदाता रामचरण साव, मुटरी देवी, झबर महतो एवं बेंगवरी पंचायत के बसरिया गांव के बुथ संख्या 25 में एक दिव्यांग मतदाता नरेश कुमार ने पोस्टल माध्यम से होम वोटिंग किया।
मौके पर केरेडारी सीओ सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी रामरतन कुमार वर्णवाल, माइक्रो आब्जर्वर पीयूष कुमार मिश्रा, नवल किशोर प्रसाद, पोलिंग पार्टी पप्पू कुमार, बीएलओ सरिता देवी, सबिता कुमारी, रश्मि वर्मा समेत कई लोग मौजूद थें।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 420