केरेडारी। लोक सभा चुनाव को लेकर हजारीबाग में 20 मई को मतदान होगा। केरेडारी के 108 मतदान केंद्रों में सुलभ मतदान वा शत प्रतिशत मतदान कराने को लेकर बीएलओ, बीएलओ पर्यवेक्षक, सेक्टर मजिस्ट्रेट का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
अंचलाधिकारी सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल के द्वारा सभी कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। श्री वर्णवाल ने मतदान के दिन बीएलओ के दायित्वों, मतदान केंद्र पर सुविधाओं, शत प्रतिशत मतदान कराने समेत चुनाव से जुड़े कई बिन्दुओं प्रोजेक्ट दिखाते हुए जानकारी दिये। इसके अलावा मतदान के दिन मतदान केन्द्र पर मतदान प्रतिशत बढाने, बेहतर कतार प्रबंधन, मतदाता सुविधा पोस्टर, मतदान ससमय शुरू कराने, मतदान केंद्र पर टेबल कुर्सी, छाया की व्यवस्था कराने पर जोर दिये।
मौके पर बीडीओ अमीत कुमार समेत कई लोग मौजूद थें।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे