केरेडारी वा टंडवा के 108 बूथों में 61064 मतदाताओं ने किया मतदान
सबसे अधिक बूथ नंबर 80 में 87.86 प्रतिशत, सबसे कम बूथ नंबर 103 में 26.82 प्रतिशत हुवा मतदान
केरेडारी। लोक सभा चुनाव 2024 का पाचवां चरण का मतदान केरेडारी प्रखंड में सोमवार को शांति पुर्ण तरीके से संपन्न हुवा। सोमवार सुबह 6 बजे केरेडारी प्रखंड के 88 वा टंडवा प्रखंड के 20 कुल 108 मतदान केंद्रों में मतदान कर्मी मतपेटी के साथ पहुंचे। मतदान कर्मीयों ने लोक सभा चुनाव प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों वा बीएलओ के उपस्थिति में मतपेटीयों को खोल कर मतदान शुरू कराया। सोमवार सुबह 7 बजे से सभी मतदान केन्द्रो में मतदान शुरू हो गया जो देर शाम 5 बजे तक हुवा।

लोक सभा चुनाव में मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया। तेज गर्मी में भी मतदाता लम्बी कतार में खड़े हो कर घंटो इंतजार कर मतदान कियें। चुनाव के शुरूवात में ही मतदाता अपने अपने बूथ पर मतदान करने पहुंचे। शुरुवाती दौर में 7 बजे से 11 बजे तक 31.40 प्रतिशत मतदान हुवा। शाम 5 बजे तक लाइन में लगे मतदाताओ को मतदान कर्मियो ने मतदान कराया। 108 मतदान केंद्र केन्द्र के कुल मतदाता 86846 (महिला मतदाता 41541, पुरुष मतदाता 45305) मतदाताओं में शाम 5 बजे तक 61064 (पुरुष 31076 महिला 29988) 70.31 प्रतिशत मतदान किया। सबसे अधिक मतदान बूथ नंबर 80 उ म वि किरीगढ़ा 87.86 प्रतिशत, सबसे कम बूथ नंबर 103 उच्च विद्यालय बचरा पूर्वी 26.82 प्रतिशत मतदान हुआ।

परिवर्तित मतदान केंद्र में पहुंच कर मतदाताओं ने किया मतदान
केरेडारी प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र निरी, पताल, कोले, बुंडू बटुका गांव मतदाता जागरूक दिखे। सशक्त राष्ट्र निर्माण के लिए महिला पुरुष मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर मतदान किये। केरेडारी में परिवर्तित निरी के मतदाता अपने पंचायत के ही प्राथमिक विद्यालय सिरोइया वा में कोजिया के मतदाता प्राथमिक विधालय लाजीदाग में पहुंच कर मतदान किये। यहां के मतदाताओं को आने जाने के लिए वाहन की व्यवस्था किया गया था।
मतदान केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था रहा मुस्तैद

लोक सभा चुनाव को लेकर केरेडारी प्रखंड के मतदान केन्द्रो में सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद रहा। झारखंड पुलिस, सैट जवान, सीआरपीएफ के जवान मतदान केंद्रों में मुस्तैद रहकर कदाचार मुक्त चुनाव संपन्न कराये। केरेडारी निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ राम रतन वर्णवाल, बीडीओ अमीत कुमार, थाना प्रभारी अजीत कुमार समेत पुलिस बल सभी बूथों में पहुंच कर शांति व्यवस्था का जायजा लेते नजर आए।
युवाओं में दिखा मतदान का जज्बा, वृद्ध भी लाइन में लग कर किया मतदान

लोकसभा चुनाव केे मतदान में युवाओं के खासा उत्साह देखा गया। युवा मतदाता सबसे पहले मतदान केंद्र पहुंच कर लाइन में खड़े हो गए। मतदान शुरू होते ही युवाओं ने बढ़चढ़ कर मतदान किया। इसके अलावा वरिष्ट मतदाताओं में भी मतदान का जज्बा दिखा। पाचवां चरण के चुनाव में केरेडारी प्रखंड के बूथ 56 भदईखाप में 91 वर्ष के सुखदेव मिश्र, केरेडारी के 85 वर्षीय जानकी महतो ने मतदान किया। चलने से मजबूर आलो देवी ने गांव के सरकार बनाने के लिए अपने परिवार के सहयोग से मतदान केंद्र पहुंचे, और मतदान किया। इन्होंने कहा मशीन से मतदान देने में काफी सुगमता होती हैं। और समय का भी बचत होता हैं। वहीं चुनाव आइकॉन विजय सिंह ने अपने गांव भदई खाप पहुंच कर मतदान किये। चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं ने परिजनों के साथ पहुंच कर मतदान किया।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे