• परिजनों ने 15 लाख मुआवजा को लेकर शव के साथ डटे सड़क में, आवागमन बाधित
केरेडारी। केरेडारी टंडवा मुख्य पथ डम्हा बागी के समीप मोटर साइकिल वा अमन बस में सीधा टक्कर हो गया। दोनों वाहनों के टक्कर में मोटर साइकिल सवार युवक गणेश साव पिता लालू साव सराधु निवासी का घटना स्थल में मौत हो गया। साथ मोटर साइकिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना गुरुवार शाम 6 बजे की हैं।
घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि मृतक गणेश साव अपने मोटर साइकिल जेएच 02 एजेड 6376 से घर जा रहा था, इसी दौरान विपरीत दिशा आ रही अमन बस जेएच 02 एआर 4831 में सीधी टक्कर हो गई। जिसमें बाईक सवार का घटना स्थल में मौत हो गया। घटना के उपरांत ग्रामीणों मुआवजा के मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। केरेडारी पुलिस घटना स्थल में पहुंच कर अग्रेत्तर कार्रवाई शुरू कर दी हैं।
बताया जाता है बस चालक नशे में धुत था, जिस कारण घटना घटी। परिजन वाहन मालिक से 15 लाख मुआवजा के मांग को लेकर सड़क में डटे हुवे हैं। वाहन पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के मामा का बताया जाता हैं।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे